मतदाता सूची से जुड़े कार्यों के लिए “बुक-ए-कॉल विथ बीएलओ” सेवा प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता सूची से जुड़े कार्यों के लिए “बुक-ए-कॉल विथ बीएलओ” सेवा प्रारंभ


कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए “बुक-ए-कॉल विथ बीएलओ” सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा का उद्देश्य मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में मतदाताओं को सीधे और समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराना है, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और भरोसेमंद बन सके।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वोटर पोर्टल https://voters.eci.gov.in अथवा ECINET App पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के पश्चात “Book a Call with BLO” विकल्प के माध्यम से अपनी पहचान संबंधी विवरण भरकर कॉल बुक करने का अनुरोध दर्ज किया जा सकता है। अनुरोध प्राप्त होने के बाद संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर सामान्यतः 48 घंटे के भीतर मतदाता से फोन पर संपर्क करेगा।

इस सेवा के माध्यम से मतदाता नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन, पता परिवर्तन सहित मतदाता सूची से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीधे बीएलओ से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सुविधा मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने में प्रभावी भूमिका निभा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए रविवार को जनसामान्य से अपील की है कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और मतदाता सूची से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपने बूथ लेवल ऑफिसर से संवाद स्थापित करें, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story