संगम स्नान कर लौट रहे परिवार की बोलेरो घाटमपुर में गड्ढे में पलटी, 7 घायल

WhatsApp Channel Join Now
संगम स्नान कर लौट रहे परिवार की बोलेरो घाटमपुर में गड्ढे में पलटी, 7 घायल


कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में नौरंगा कस्बे के पास रविवार काे अनियंत्रित बोलेरो गड्ढे में पलट गईं। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर छह लोगों को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया है। सभी संगम में स्नान करके घर वापस लौट रहे थे।

श्रावस्ती जिले के थाना कटरा क्षेत्र स्थित मललौना खासियरी गांव निवासी एक परिवार बोलेरो से प्रयागराज (इलाहाबाद) में संगम स्नान करने गया था। रविवार सुबह वह अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा कस्बे के पास पहुंचते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

हादसे में बोलेरो सवार किशनी नंदन, चंद्रभान, मनोज, नीतीश, भूरे, नर्वदेश्वर समेत एक और सदस्य घायल हो गया। हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में छह को हैलट रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story