यूपी बोर्ड : एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
--पांच बालक एवं दो बालिकाएं नकल करते धराये गये
प्रयागराज, 02 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को प्रथम पाली में 7,774 में से 247 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 22,65,350 में 1,04,771 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इण्टर की परीक्षा में 5 बालक एवं दो बालिकाएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गये।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया है कि प्रथम पाली में कुल 544 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली में 8229 केन्द्रों पर परीक्षाएं सकुशल हुई। आज कुल 1,05,018 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली हाई स्कूल की हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग एवं इण्टर की संगीत गायन, वादन, नृत्य कला तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की मोबाइल रिपेयर एवं इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रही।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रयागराज में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर से आज द्वितीय पाली में इण्टर अंग्रेजी परीक्षा में प्रयागराज के पं. राम कैलाश त्रिपाठी इण्टर कालेज सिरौठी, दोहथा माण्डा के एक परीक्षा कक्ष में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सम्बंधित कक्ष निरीक्षक को हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।