यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू, 09 मार्च को समाप्त
प्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर 09 मार्च को समाप्त होगी। सचिव ने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। प्रथम पाली प्रातः 8.30 से 11.45 तक और द्वितीय पाली दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।