यूपी बोर्ड 2026: परीक्षा केंद्रों की नई सूची जारी, 78 स्कूलों ने उठाई आपत्तियां

WhatsApp Channel Join Now
यूपी बोर्ड 2026: परीक्षा केंद्रों की नई सूची जारी, 78 स्कूलों ने उठाई आपत्तियां


मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। यूपी बोर्ड की वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी 105 परीक्षा केंद्रों की सूची ने

मीरजापुर जिले में हलचल मचा दी है। सूची जारी होने के बाद अंतिम तिथि तक कुल 78 विद्यालयों ने आपत्तियां दर्ज कराईं, जिनमें कई पुराने परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा 24 विद्यालयों ने शिकायत की है कि पिछले वर्षों की तरह उनका विद्यालय इस बार केंद्र क्यों नहीं बनाया गया। वहीं 11 विद्यालयों ने अधिक छात्र संख्या आवंटित किए जाने पर आपत्ति जताई है। 26 विद्यालयों ने केंद्र की दूरी अधिक होने को लेकर परेशानी बताई, जबकि 17 विद्यालयों ने अन्य कारणों से आपत्तियां दर्ज करायीं। इस बार जिले में कुल 71,902 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तय किए जा रहे हैं, जबकि पिछले वर्ष 117 केंद्र बनाए गए थे।

दिलचस्प बात यह है कि 301 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन स्थान सीमित होने से कई स्कूलों का दावा खारिज कर दिया गया।

24 पुराने केंद्रों का नाम इस बार सूची से गायब

पिछले वर्ष केंद्र रहे 24 विद्यालय जैसे चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, बोधनराम बिंद इंटर कॉलेज बनवारीपुर, बाबू घनश्याम सिंह इंटर कॉलेज सिहावल, गुलाव कली इंटर कॉलेज मवैया, पंडित पारसनाथ इंटर कॉलेज मनिकठा, गीता स्वामी इंटर कॉलेज महुवारी कला, अनंती देवी इंटर कॉलेज कटका मझवां को इस बार सूची में शामिल नहीं किया गया है। इन विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कर परीक्षा केंद्र बहाल करने की मांग की है।

वहीं नागेंद्र नारायण इंटर कॉलेज, बापू उपरौध इंटर कॉलेज, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों ने केंद्रों की दूरी अधिक होने की शिकायत दर्ज की है।

चार कमरे वाले राजकीय हाईस्कूल भी बने परीक्षा केंद्र

डीआईओएस माया राम ने बताया कि इस बार कुछ राजकीय हाईस्कूल, जिनमें मात्र चार कमरे हैं, उन्हें भी केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और नकल पर रोक को ध्यान में रखते हुए ही ऑनलाइन प्रणाली से केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story