नव वर्ष पर पिकनिक के दौरान पंचशील जलप्रपात पर खूनी संघर्ष, तीन युवक गंभीर
मीरजापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के जंगल में स्थित पंचशील जलप्रपात पर नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने गए युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। इस हिंसक घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव निवासी 25 वर्षीय राकेश, रामपुर 38 गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज और अमहवा गांव निवासी 24 वर्षीय इंदल अपने अन्य दोस्तों के साथ गुरुवार को नए वर्ष के उपलक्ष्य में पंचशील जलप्रपात पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान सक्तेशगढ़ क्षेत्र से बोलेरो सवार कुछ युवक भी वहां पिकनिक मनाने आए हुए थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई।
आरोप है कि सक्तेशगढ़ से आए युवकों ने पहले पंकज की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे राकेश और इंदल को भी लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मारपीट के बाद आरोपी युवक मौके पर अपनी बोलेरो छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद अन्य साथियों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राकेश की हालत गंभीर बताई और उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
शुक्रवार को पीड़ितों ने राजगढ़ थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि पिकनिक के दौरान कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों ने तीन युवकों के साथ मारपीट की है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

