16 से 18 जनवरी तक घर-घर अभियान, नए मतदाताओं को माला पहनाकर करेंगे सम्मान : अनिल दीक्षित

WhatsApp Channel Join Now
16 से 18 जनवरी तक घर-घर अभियान, नए मतदाताओं को माला पहनाकर करेंगे सम्मान : अनिल दीक्षित


कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर 16 से 18 जनवरी तक घर घर कुंडी खड़का के ऐसे युवा जिनकी आयु एक जनवरी तक 18 वर्ष की पूरी हो चुकी है कि पहचान कर उनका नव मतदाता बनने का फॉर्म-6 भर कर उनको माला पटका पहना कर सम्मान करेंगे। यह निर्देश गुरुवार को भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कार्यकर्ताओं को दिए।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले की बैठक जिला भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों मॉनिटरिंग टीम की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि अभियान के तहत एएसडी (एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ) सूची में शामिल ऐसे व्यक्तियों की भी पहचान की जाएगी, जो जीवित हैं अथवा मतदाता बनने के पात्र हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान न्यूमरेशन फॉर्म नहीं भर सके थे। पार्टी कार्यकर्ता ऐसे पात्र व्यक्तियों का नाम पुनः मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग करेंगे। अनिल दीक्षित ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ सफल बनाएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि इसके लिए सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथों की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में अवधेश सोनकर, जन्मेजय सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, धीरज बाल्मीकि, दीपक सिंह सीमा एमबीए, सुनील जायसवाल विधि राजपाल, मनु गोयल, हर्षित श्रीवास्तव लाला यश जायसवाल, राधा सैनी, यश जायसवाल अभिषेक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story