अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत


मीरजापुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने बुधवार की रात करीब सात बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक शिवम कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान कुशहां गांव निवासी 30 वर्षीय आनंद कुमार बिंद पुत्र सीताराम के रूप में हुई है।

आनंद किसी काम से प्रयागराज जिले के मांडा गांव गया था और शाम को बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रन्नोपट्टी गांव के पास यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई अजीत बिंद ने बताया कि आनंद की शादी करीब दस वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उसे संतान नहीं थी। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। हादसे की सूचना मिलते ही पत्नी रन्नो देवी और मां सरस्वती समेत अन्य परिजन पीएचसी सर्रोंई पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि उनके पहुंचते ही पुलिस ने जल्दबाजी में शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया, जिससे वे आक्रोशित नजर आए।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, वहीं पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story