तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
कानपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एल्गिन मिल के पास देर रात करीब 100 से भी तेज रफ्तार की गति से चल रही कार ने बाइक सवार मैकेनिक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। शोर गुल सुनकर पहुंचे राहगीरों और इलाकाई लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पुराना कानपुर निवासी फजल अहमद (32) बाइक मैकेनिक था। बड़े भाई फहीम ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे फैजल के मोबाइल पर एक कॉल आई इसके बाद वह अपनी गाड़ी स्टार्ट कर घर से निकल गया। तभी ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एल्गिन मिल के पास वह रुका ही था। इसी बीच पीछे से करीब सौ की स्पीड से आई एक तेज रफ्तार कर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह करीब 10 से 12 फीट उछलकर दूर जा गिरा जबकि कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की आवाज सुनकर पहुंचे राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। तोजहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी संतोष गौड़ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

