फिरोजाबाद : आवास प्रमाण पत्र पाकर खिले 108 लाभार्थियों के चेहरे

WhatsApp Channel Join Now
फिरोजाबाद : आवास प्रमाण पत्र पाकर खिले 108 लाभार्थियों के चेहरे


फिरोजाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड टूंडला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 108 पात्र लाभार्थियों को उनके स्वयं के पक्के आवास के प्रमाण पत्र सौंपे गए। नए साल में इस सौगात से लाभार्थियों के जीवन में खुशियों की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें नए घर की बधाई दी।

इस मौके पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। नया साल इन 108 परिवारों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है और उनके सिर के नीचे अब पक्की छत होने से न केवल परिवार सुरक्षित महसूस करेगा, बल्कि समाज में उनका सम्मान भी बढ़ेगा।

कड़ाके की ठंड के बीच जब लाभार्थियों के हाथों में उनके अपने घर का प्रमाण पत्र आया तो, उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लाभार्थियों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे नए साल का सबसे बड़ा उपहार बताया। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी रमेश रंजन का इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र धनगर, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन आदि उपस्थित रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story