लेखपालों ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर एसडीएम को सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र

WhatsApp Channel Join Now
लेखपालों ने फार्मर रजिस्ट्री को लेकर एसडीएम को सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र


बाराबंकी, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में स्थानीय लेखपाल संघ ने फार्मर रजिस्ट्री और एग्रीस्टैक में कृषि विभाग के द्वारा कार्य न किये जाने को लेकर व पूर्व में दिये गये ज्ञापन में कोई कार्यवाही न किये जाने को लेकर एसडीएम को तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपा है। एसडीएम ने लेखपालों को आश्वासन देते हुए जल्द समस्या के समाधान की बात कही है।

शुक्रवार को तहसील परिसर में लेखपाल संघ द्वारा कार्यकारिणी की एक बैठक की गई। तहसील महामंत्री रेनू वर्मा की नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस मौके पर लेखपाल शालिनी तिवारी, प्रिन्स, सर्वेश कुमार, क्षितिज तिवारी, अरविन्द कुमार, सद्दाम हुसैन, कपिल देव, कुलवन्त सहित अनेक लेखपाल उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story