फर्रुखाबाद : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बार काउंसिल का चुनाव जारी

WhatsApp Channel Join Now
फर्रुखाबाद : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बार काउंसिल का चुनाव जारी


फर्रुखाबाद,20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार काे यूपी बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में चल रहे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में 12 बजे तक 60 वोट पड़े। बार एसाेसिएशन सभागार में बने मतदान केंद्र पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की गई है।

चुनाव में अधिवक्ताओं को गहन जांच-पड़ताल के बाद ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। कचहरी परिसर में सुबह 9 बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहनों को गेट पर ही रोका जा रहा था।

निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सचान की निगरानी में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता मतदान के लिए पहुंचे हैं। मतदान केंद्र के बाहर कई अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में तख्तियां लेकर खड़े हैं और वोटरों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बार एसोसिएशन के बाहर मतदाता सूची में नाम देखने और पर्ची लेने के लिए कैंप भी लगाए गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह सहित महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित ने बताया कि 12 बजे तक 60 वोट पड़ चुके हैं। चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story