बागपत में डीएम —एसपी ने जागरूकता वाहन काे दिखाई हरी झंडी, हेलमेट और रेडियम बेल्ट वितरित

WhatsApp Channel Join Now
बागपत में डीएम —एसपी ने जागरूकता वाहन काे दिखाई हरी झंडी, हेलमेट और रेडियम बेल्ट वितरित


बागपत, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में नववर्ष के पहले दिन सड़क सुरक्षा के लिए डीएम अस्मिता लाल और एसपी सूरज कुमार राय ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हेलमेट और रेडियम बेल्ट वितरित किए गए। लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं किसी एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति होती हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही—जैसे बिना हेलमेट वाहन चलाना, तेज गति, यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति नियमों का पालन करने का संकल्प लें तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा पूरे माह जनपद के विभिन्न चौराहों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसमें हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण चौहान, सीओ विजय चौधरी, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story