किसान सम्मान निधि में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई

WhatsApp Channel Join Now
किसान सम्मान निधि में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई


औरैया, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को जूम मीटिंग में फॉर्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति प्रदर्शित न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले कृषक बंधुओं के सत्यापन पर विशेष जोर दिया।

जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुरूप पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सक्षम स्तर पर लंबित संस्तुतियों की स्वीकृति प्रदान करते हुए दो दिन के भीतर निस्तारण करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शासन की निर्धारित श्रेणियों के अनुसार सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, जिससे पात्र किसानों को समय से योजना का लाभ मिल सके। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत एएसडी का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे पटरियों पर उगी झाड़ियों की सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। विद्युत विभाग को तहसील बिधूना क्षेत्र में आवासीय भवनों के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

गौशालाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भूसा, चारा, साफ-सफाई एवं सर्दी के मौसम में गौवंश संरक्षण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, तहसील दिवस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में संतुष्टि प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने पर बल दिया।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story