औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में लाखों का एनआरएलएम घोटाला, चार के खिलाफ एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now
औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में लाखों का एनआरएलएम घोटाला, चार के खिलाफ एफआईआर


औरैया के ब्लॉक भाग्यनगर में लाखों का एनआरएलएम घोटाला, चार के खिलाफ एफआईआर


औरैया, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के ब्लॉक भाग्यनगर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। जांच में फर्जी अभिलेखों के जरिए वित्तीय अनियमितता किए जाने का खुलासा होने के बाद चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उपायुक्त स्वतः रोजगार एस.एन. सिंह के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) डॉ. आदित्य तिवारी ने साेमवार काे फफूंद थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) संकल्प तिवारी ने कूटरचित अभिलेख तैयार कर स्वयं संस्तुति देते हुए यूनियन बैंक की फफूंद शाखा में जागृति प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ, रोशनपुर के नाम से खाता खुलवाया।

आरोप है कि इस खाते के माध्यम से विभिन्न समूहों की धनराशि का अनियमित तरीके से हस्तांतरण और आहरण किया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीडीओ ने ब्लॉक मिशन मैनेजर संकल्प तिवारी, पूनम डेविड पत्नी लाल सिंह, संध्या पत्नी सत्यपाल तथा ब्लॉक मिशन मैनेजर निखिल कुशवाह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष फफूंद अजय कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story