औरैया में नए साल के जश्न के बीच चोरों ने सर्राफा दुकान के ताले तोड़े, लाखों जेवर-नकदी चोरी

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में नए साल के जश्न के बीच चोरों ने सर्राफा दुकान के ताले तोड़े, लाखों जेवर-नकदी चोरी


औरैया में नए साल के जश्न के बीच चोरों ने सर्राफा दुकान के ताले तोड़े, लाखों जेवर-नकदी चोरी


-कुदरकोट में बेखौफ चोरों ने पुलिस को दी चुनौती

औरैया, 01 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में जब नए साल के स्वागत में जश्न मन रहा था ताे वहीं कुदरकोट थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। थाना कुदरकोट क्षेत्र के कस्बा वैबहा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सर्राफा दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गड़वाना के मजरा लुखरिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र हंसराम एवं ओमवीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह वैबहा कस्बे में किराये की दुकान लेकर सर्राफा का व्यवसाय करते हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर दोनों दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और अंदर रखी भारी-भरकम अलमारी को उठाकर दुकान के पीछे स्थित खेत में ले गए।

चोरों ने खेत में ले जाकर इत्मीनान से अलमारी को तोड़ा और उसमें रखे करीब 50 ग्राम सोने के जेवरात, लगभग दो किलो चांदी के आभूषण तथा 1100 रुपये नकद निकाल लिए। चोरी के बाद चोर अलमारी को खाली हालत में खेत में छोड़कर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दुकान का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। खेत में खाली पड़ी अलमारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी गए जेवरातों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कुदरकोट थाना अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story