विराट हिंदू सम्मेलन में सनातन एकता और सामाजिक समरसता पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
विराट हिंदू सम्मेलन में सनातन एकता और सामाजिक समरसता पर जोर


औरैया, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की बिधूना तहसील के मंडल हरपुरा के ग्राम लखुनो में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन में सनातन धर्म की एकता, संगठन और सामाजिक समरसता को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया।

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की मजबूती आपसी एकता, सहयोग और संस्कारों के संरक्षण से ही संभव है। इस दाैरान जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित, जागरूक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। वक्ताओं ने सनातन परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों के संरक्षण पर विशेष बल दिया तथा युवाओं से राष्ट्र और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता कर सम्मेलन को सफल बनाया। उपस्थित लोगों ने अनुशासन और शांति बनाए रखते हुए विचारों को सुना और आत्मसात किया।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से रणवीर यादव, अरविंद शुक्ला, प्रमोद चतुर्वेदी, अशोक शुक्ला, अरुण राजपूत, शेष नारायण, आशुतोष शुक्ला, देवेंद्र सिंह, रजत, महेंद्र रघुवंशी, सत्या राजपूत, मनीष यादव, हिमांशु गुप्ता, सत्यनारायण दुबे, धीर सिंह, अमित दुबे फौजी और देव त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story