औरैया में निःशुल्क वस्त्र बैंक कर रहा जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्रों का वितरण
- निःशुल्क वस्त्र बैंक द्वारा जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्रों का वितरण
- सर्द ऋतु में सखी ग्रुप की सदस्यों ने कदम से कदम मिलाकर मदद हेतु बढ़ाया हाथ।
औरैया, 28 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए औरैया के समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति (रजि.) औरैया की महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप द्वारा रविवार को अटल आश्रय गृह, औरैया में संचालित “नेकी की दीवार” निःशुल्क वस्त्र बैंक के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं एवं बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि जहां संपन्न लोग सर्दी से बचाव के अनेक साधन अपनाते हैं, वहीं अनेक लोग ऐसे भी हैं जिनके पास सिर छुपाने के लिए छत तक नहीं है और वे खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। बढ़ती ठंड और सूर्य दर्शन के अभाव से वृद्धजनों, महिलाओं व बच्चों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।
शाखा की संरक्षक बबिता गुप्ता ने बताया कि वस्त्र बैंक के माध्यम से वास्तविक जरूरतमंदों को स्वेटर, कोट, लोई, मफलर, शॉल, कैप, मोजे आदि ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें ठंड से काफी राहत मिल रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने अनुपयोगी लेकिन उपयोगी वस्त्र अटल आश्रय गृह में पहुंचाकर बे-सहारा लोगों की मदद में सहभागी बनें।
समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता (एडवोकेट) ने बताया कि मौसम सामान्य होने तक निःशुल्क वस्त्र वितरण अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में सीता पोरवाल, रश्मि, सुनीला गुप्ता, अनुपम पोरवाल सहित सखी ग्रुप की सदस्याएं उपस्थित रहीं। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक अमित गुप्ता, विनोद पोरवाल, सुधीर कुमार एवं सतीश का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

