औरैया में फार्मर रजिस्ट्री व क्रॉप कटिंग सर्वे का काम धीमा , जिलाधिकारी ने की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में फार्मर रजिस्ट्री व क्रॉप कटिंग सर्वे का काम धीमा , जिलाधिकारी ने की समीक्षा


औरैया, 07 जनवरी (हि. स.)। उत्तरप्रदेश के औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी आज जूम मीटिंग के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री एवं क्रॉप कटिंग सर्वे की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लेखपाल-वार लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित की जाए, जिससे कार्य में निरंतर सुधार हो सके। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री की सत्यापन आख्या समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने आगामी दिशा समिति की बैठक के दृष्टिगत सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में दिए गए आदेशों के अनुपालन की आख्या विभागीय प्रगति सहित तत्काल जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली पुस्तिका समय से तैयार की जा सके। इसके अतिरिक्त शिक्षा के व्यवसायीकरण से संबंधित विधान परिषद समिति की कानपुर में आयोजित बैठक हेतु मांगे गए विवरण समय से उपलब्ध कराने एवं स्वयं बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मिशन समाधान, मिशन ज्योतिर्गमय एवं आरोग्यम शिविरों से संबंधित विवरण व प्रेजेंटेशन को रचनात्मक ढंग से तैयार कराने, आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों का सत्यापन कराने तथा ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की वास्तविक प्रगति व व्यय विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जसवंत नगर ग्राम पंचायत में खराब राशन वितरण के प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story