औरैया में सीएमओ ने किया विटामिन-ए सम्पूरक अभियान का शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में सीएमओ ने किया विटामिन-ए सम्पूरक अभियान का शुभारम्भ


औरैया, 26 दिसंबर (हि. स.)। औरैया के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने आज नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर में स्थापित टीकाकरण सत्र पर फीता काटकर विटामिन-ए सम्पूरक कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम नियमित टीकाकरण सत्रों पर ले जाकर विटामिन-ए की दवा अवश्य पिलवाएं। उन्होंने बताया कि 6-6 माह के अंतराल पर विटामिन-ए की खुराक देने से बच्चों में रतौंधी रोग से बचाव होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा कुपोषण की समस्या कम होती है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के जनपदीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story