क्षेत्र पंचायत बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, जल निगम पर भड़के ग्राम प्रधान
क्षेत्र पंचायत बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, जल निगम पर भड़के ग्राम प्रधान
औरैया, 16 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के भाग्यनगर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय, आवास, बारात घर, सड़क, नाला, खड़ंजा आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई।
ब्लॉक प्रमुख रेशमा दोहरे ने कहा कि ब्लॉक की सभी पंचायतों में संतुलित विकास कराया गया है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवास एवं शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। सभी पंचायतों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है और जहां सड़क, नाला व पुलिया की समस्या थी, वहां समाधान कराया गया है। शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराया जा रहा है। इटावा सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे ने कहा कि ब्लॉक निधि के साथ-साथ सांसद निधि से भी विकास कार्य कराए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि पंचायतों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया गया है।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों ने जल निगम द्वारा गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न कराए जाने पर नाराजगी जताई। बैठक में एडीओ पंचायत संतोष तिवारी, एडीओ एसवी शिवशरण सिंह भदौरिया, एडीओ एजी हरदेश राजपूत, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद, खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम, जल निगम के जेई रविकांत सहित ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

