औरैया में वीर बाल दिवस पर बच्चों ने देखा पीएम के संबोधन का सजीव प्रसारण

WhatsApp Channel Join Now
औरैया में वीर बाल दिवस पर बच्चों ने देखा पीएम के संबोधन का सजीव प्रसारण


-वीर बाल दिवस पर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण

औरैया, 26 दिसंबर (हि. स.)। आज वीर बाल दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण उत्त्तर प्रदेश के जनपद औरैया के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में देखा व सुना गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर आयोजित कीर्तन समागम कार्यक्रम तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण किया गया, जिसे अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा भाव से देखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने साहिब गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके वीर सुपुत्रों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ केक काटा तथा उन्हें उपहार स्वरूप लंच बॉक्स प्रदान किए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story