यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को दबोचा

यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को दबोचा


प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने प्रयागराज कृपा शंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू उर्फ सुमन को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया कृपा शंकर सिंह मूलरूप से कुशीनगर जनपद का रहने वाला है। रायपुर में काम करने के दौरान उसकी बिंदा सोना से मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों शादी कर ली और नक्सली गतिविधियों से जुड़े संगठन भाकपा से जुड़ गए थे।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के एटीएस थाना में वर्ष 2019 में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ था। जांच के दौरान दो अभियुक्तों मनीष श्रीवास्तव और अमिता श्रीवास्तव को उसी समय गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। साल 2023 में दो और आरोपियों बृजेश कुशवाहा और प्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकदमें में सभी आरोपियों पर देशभर में हो रही नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप था।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story