हिंदुओं पर अत्याचार की सीमा पार, चुप नहीं बैठेगा भारत : दिनेश शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
हिंदुओं पर अत्याचार की सीमा पार, चुप नहीं बैठेगा भारत : दिनेश शर्मा


कानपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किये जा रहे अत्याचारों की अंतिम सीमा पार हो रही है। यह भारत है, जहां श्रीकृष्ण ने काफी कुछ सहने के बाद सुदर्शन चक्र उठाया था। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर हो चुका है। बांग्लादेश यह न समझे कि हिंदुओं को मारकर भारत को चुनौती दी जा सकती है। भारत हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है। राजनयिक स्तर पर बातचीत कर रहा है। यह बातें शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कही।

वीरबाल दिवस के अवसर पर गोविंद नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। मुगलों के सामने घुटने नहीं टेकने के बजाए उन्होंने उनका डटकर सामना किया। साहिबजादों का बलिदान बच्चों, राष्ट्र, धर्म और गुरु सम्मान के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा देता है।

बीती 23 दिसंबर को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में न कोई जाति है, न ही कोई धर्म और न ही क्षेत्र, यहां सबको कार्यकर्ता कहकर बुलाया जाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि मेरे एक तरफ में विधायक महेश त्रिवेदी और दूसरी तरफ कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल बैठे हैं। हमारे लिए यह पार्टी के सदस्य हैं और यह न ही पाल हैं और न ही द्विवेदी। यह हमारे लिए महेश जी और प्रकाश जी हैं।

एसआईआर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जो लोग पहले इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे थे, वही अब स्टॉल लगाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुई थी। इस बार अधिक पारदर्शिता है। इसलिए विपक्ष को परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story