अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, भाजपा नेताओं ने अटल जी को किया नमन
मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। नगर विधानसभा क्षेत्र के लायंस स्कूल, लालडिग्गी स्थित सभागार में शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर “अटल स्मृति” सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि आयोजन विधायक नगर पं. रत्नाकर मिश्र द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय और विशिष्ट अतिथि सोनभद्र के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से हुई। जिलाध्यक्ष ने अटल जी को विराट व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि वे शब्दों, संवेदना और राष्ट्रभक्ति के अद्वितीय प्रतीक थे। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राय ने कहा कि अटल जी का कार्यकाल केवल राजनीतिक स्थिरता नहीं, बल्कि सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान का युग था। कारगिल युद्ध के दौरान उनकी संवेदनशील और दृढ़ नेतृत्व क्षमता पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनी।
विशिष्ट अतिथि अशोक मिश्र ने अटल जी को सिद्धांतों की राजनीति का प्रतीक बताया, जिन्होंने सत्ता को साधन माना। विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि अंत्योदय, अन्नपूर्णा और विकास से जुड़ी अटल जी की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

