अटल जी के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी, प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
अटल जी के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी, प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत


-विजयी प्रतिभागियों को नकद राशि देकर किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.) देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस काे आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस” पर विचार गोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । इसके उपरांत जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । सांसद ने जिलाधिकारी द्वारा भारत रत्न मा0अटल बिहारी बाजपई के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये । तत्पश्चात लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सुशासन एवं अटल के विचारों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए ।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित भाषण, एकल काव्यपाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार : निवेदिता अवस्थी, बद्री विशाल पीजी कॉलेज, ₹10,000,

द्वितीय पुरस्कार : शिवम कुमार, एलवाईडिग्री कॉलेज, कायमगंज — ₹5,000

तृतीय पुरस्कार : आदित्य रतन शाक्य, मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय, निनौआ, फर्रुखाबाद — ₹2,500

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार : निवेदिता अवस्थी, बद्री विशाल पीजी कॉलेज, ₹10,000

द्वितीय पुरस्कार : पल्लवी अग्निहोत्री, दयानंद इंटर कॉलेज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद — ₹5,000

तृतीय पुरस्कार: मंजू, नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज, श्योगनपुर, फर्रुखाबाद — ₹2,500

निबंध लेखन प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार: आदेश कुमार, पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, रोशनाबाद, ₹5,000,

द्वितीय पुरस्कार: दिव्या श्रीवास्तव, कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, कायमगंज — ₹3,000

तृतीय पुरस्कार: कामिनी महीयसी, महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ — ₹2,000

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

----------------

-

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story