लखनऊ में विधानसभा को तीन रंग के रोशनी से सजाया
लखनऊ, 13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा को तीन रंग के झालरों से सजाया गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा झंडा के तीन रंग की रोशनी से विधानसभा पूरी तरह से अलौकिक छटा बिखेर रहा है। विधानसभा के सामने से गुजरते लोगों की नजरें भवन पर हुईं सजावट पर ठहर जा रही है। हर कोई कुछ वक्त उत्तर प्रदेश की विधानसभा को निहारते हुए दिख रहा है।
स्वतंत्रता दिवस मनाने से पहले हर वर्ष सरकारी भवनों पर झालरों से सजावट होती आयी है। इस वर्ष भी लखनऊ में विधानसभा समेत सरकारी भवनों पर रोशनी एवं झालरों से सजावट की गयी है। विधानसभा के अलावा तिरंगे झालरों वाली सजावट को इंदिरा भवन, बापू भवन, जवाहर भवन, सहकारिता भवन, नगर निगम, परिवहन भवनों पर देखा जा सकता है।
नगर निगम के मुख्यालय के हर कोने को झालरों से सजाया है। सरकारी भवनों के अलावा पार्कों एवं चौराहों को भी सुंदर झालरों से सजाया जा रहा है। एलडीए, प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक शहर के पचास के करीब पार्कों एवं चौराहों को रंग बिरंगे झालरों से सजाने में जुटे हुए हैं। शहर में लखनऊ विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालयों को भी तीन रंग की रोशनी से रंग दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।