पारिश्रमिक अदायगी करने के बजाए अनसुना किया जा रहा : आशा वर्कर्स यूनियन

WhatsApp Channel Join Now
पारिश्रमिक अदायगी करने के बजाए अनसुना किया जा रहा : आशा वर्कर्स यूनियन


आशा वर्कर्स यूनियन मुरादाबाद इकाई ने मांगों काे लेकर दिया धरना

मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन और आल इन्डिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन्स ऐक्टू के आह्वान पर रविवार

काे मुरादाबाद आशा वर्कर्स यूनियन इकाई के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया।

धरने को संबोधित करते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष निर्मला पाल ने कहा कि प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहीं आशा और आशा संगिनी का वर्ष 2025 के आठ माह के मानदेय का भुगतान, राज्य प्रदत्त अनुतोष राशि, प्रोत्साहन राशियों और राष्ट्रीय अभियानों के प्रतिफल बकाया है। कई स्तरों पर आवाज उठाने के बावजूद हमारे पारिश्रमिक की अदायगी करने के बजाए निरंतर अनसुना किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आशा और संगिनी वर्षों से राज्य और केंद्र के अनेक कार्यों की घोषित प्रोत्साहन राशियों से वंचित हैं और सरकारों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वादाखिलाफी की शिकार हैं। 2019 से लम्बित भुगतानो की अदायगी के सम्बन्ध में पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से प्रदेश की आशा और संगिनी लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठा रही हैं। किंतु उनकी आवाज को सुनना भी उचित नहीं समझा गया।

यूनियन की जिला महामंत्री अर्चना ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी लोकहिताय योजना आरोग्य भारत के सपने को साकार करने में गोल्डन आयुष्मान कार्ड आभा आईडी बनाने में किए गए वर्षों से अब तक किए गए योगदान केु 225 करोड़ रुपये में एक रुपये भी नहीं दिया गया। शायद आशा और संगिनी के साथ इन दोनों कार्यों के लिए आपके मातहतों द्वारा की गई क्रूरता और उत्पीड़न याद नहीं होगा। विगत 6 अक्टूबर 2025 को दिए गए ज्ञापन में और उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को दिए गए मांग पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि संपूर्णता में मांगों के समाधान के लिए बुलाया जाए। साथ ही वर्ष 2025 के समस्त बकाया का त्वरित भुगतान किए जाने की याचना की गई जाए, किंतु न तो पूर्णतया भुगतान ही किए गए और न ही सरकार द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता बुलाने में कोई रुचि दिखाई गई।

इस दौरान यूनियन की मेहराब, सरताज, अनीता, दीक्षा, लता सागर, परवीन जहां व अन्य अनेकों आशा वर्कर्स उपस्थित रहीं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story