मीरजापुर में अनुप्रिया पटेल ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में अनुप्रिया पटेल ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश


मीरजापुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों के साथ-साथ एनडीए के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और कई मामलों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य करें।

जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, बिजली आपूर्ति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। अनुप्रिया पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर भाजपा, अपना दल (एस) के पदाधिकारी, एनडीए कार्यकर्ता, प्रमुख व्यवसायी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story