नव वर्ष पर अनुप्रिया पटेल ने दी शुभकामनाएं, मीरजापुर के उज्ज्वल भविष्य की जताई उम्मीद

WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष पर अनुप्रिया पटेल ने दी शुभकामनाएं, मीरजापुर के उज्ज्वल भविष्य की जताई उम्मीद


मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने नव वर्ष के अवसर पर देश, उत्तर प्रदेश और मीरजापुर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।

नव वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार को जारी अपने शुभकामना संदेश में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से देश और प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी और विकासपरक योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर जनपद उत्तर प्रदेश का उभरता हुआ जिला बनकर सामने आ रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच, मजबूत नीतियों और योजनाओं के प्रभाव से मीरजापुर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से मीरजापुर शीघ्र ही पर्यटन, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।

उन्होंने नव वर्ष पर जनपदवासियों से विकास यात्रा में सहभागी बनने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story