उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ,07 मई (हि.स.)। तीसरे चरण में उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जारी हुआ मतदान शाम छह बजे तक सम्पन्न हो गया। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिखा। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग शाम तक पहुंचते रहे।
इस बीच कुछ जगहों पर नोकझोंक और पुलिस पर मतदान न करने का आरोप भी लगे। शाम छह बजे तक बूथों पर पहुंचे मतदाताओं से अंदर मतदान सम्पन्न कराते हुए ईवीएम को सील किया गया और फिर उन्हें सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। तीसरे चरण में आज हुए 10 सीटों पर कुल 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लोकसभा की 10 सीटों पर सुबह मतदान की शुरूआत अच्छी रही और मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी। दोपहर तीन बजे तक सभी सीटों पर लगभग 50 प्रतिशत का आंकड़ा को पार कर लिया या वहां तक पहुंच गए। लेकिन इसके बाद मतदान काफी धीमा रहा और शाम छह बजे तक 57.34 प्रतिशत वोटिंग हो सकी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि जिन 10 लोकसभा सीटों में आज मतदान सम्पन्न हुआ है उनमें कुल मतदान छह बजे तक औसतन 57.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज जिन सीटों पर मतदान हुआ है उनमें हाथरस (अ0जा0) 55.36 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 57.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद 58.22 प्रतिशत, एटा 59.17 प्रतिशत, बदायूं 54.05 प्रतिशत, आंवला 57.08 प्रतिशत और बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान संभल सीट पर 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। वह शुरूआत से अंत तक पहले स्थान पर बना रहा। छह बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी आगरा सीट पर सबसे कम 53.99 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।