अमेठी में सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल

WhatsApp Channel Join Now
अमेठी में सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल


अमेठी में सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल


अमेठी में सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल


अमेठी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत लालूपुर ढबिया निवासी दिलीप पांडेय (40) पुत्र राम मूरत पांडेय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, जबकि बाइक पर साथ बैठी उनकी पत्नी ललिता का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

दिलीप कुमार पांडेय अपनी पत्नी ललिता को बाइक पर बैठ कर किसी कार्य से मुसाफिरखाना जा रहे थे। जैसे ही वह बंधवा रेसी के पास पहुंचे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दिलीप कुमार पांडेय एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दिलीप को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी ललिता को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां पर इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई जबकि पत्नी ललिता को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story