अमेठी में मानवता सेवा : चंद्र मोहन सेवा संस्थान ने 29 गांवों के जरूरतमंदों को बांटे कंबल
अमेठी, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी में कड़ाके की ठंड के बीच चंद्रा मोहन सेवा संस्थान ने एक बार फिर मानव सेवा की मिसाल पेश की है। अमेठी जनपद एवं तहसील क्षेत्र के बाईपास अंतू रोड स्थित बाईपास पर संस्थान के अध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृत्व में 29 गांवों के गरीब, निर्धन एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम कोई नया नहीं है, बल्कि प्रतिवर्ष 30 दिसंबर को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।
चंद्रा मोहन सेवा संस्थान अपने नाम के अनुरूप समाज सेवा के कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि वर्ष 2014 से यह सेवा कार्य बिना किसी व्यवधान के निरंतर चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। “मैं वोट की राजनीति नहीं करता और न ही कोई चुनाव लड़ने की मंशा है। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में ही मुझे सच्चा आनंद मिलता है। ईश्वर ने जो मुझे दिया है, उसी का एक अंश समाज के कमजोर वर्ग तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। ”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

