एक हजार मानव बम भेजने की धमकी का विरोध, अधिवक्ताओं ने फूंका आतंकी मसूद अजहर का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
एक हजार मानव बम भेजने की धमकी का विरोध, अधिवक्ताओं ने फूंका आतंकी मसूद अजहर का पुतला


कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। भारत की धरती पर पूर्व में हुए कई आतंकी हमलों का साजिशकर्ता आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। ऑडियो में वह हिंदुस्तान के खिलाफ एक हजार सुसाइड बॉम्बर (आत्मघाती हमलावर) भेजकर दहशत फैलाने की धमकी दे रहा हैं। वायरल धमकी के विरोध में मंगलवार को कचहरी स्थित शताब्दी गेट के बाहर दर्जनों अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंक कर आक्रोश जाहिर किया।

अधिवक्ताओं के मुताबिक ऑडियो क्लिप में मसूद अजहर आत्मघाती आतंकियों के बारे में कह रहा है कि एक नहीं, दो नहीं, सौ नहीं, ये हजार भी नहीं, अगर पूरी संख्या बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा। वह आगे कहता है कि उसके लड़ाके भौतिक सुख-सुविधाओं से प्रेरित नहीं हैं और अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शहादत देने को तैयार हैं।

लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता बुध गुप्ता ने कहा कि इस तरह की गीदड़ भभकियां देना पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकवादियों की पुरानी आदत है। पाकिस्तान का कुख्यात आतंकवादी अजहर मसूद आए दिन भारत को धमकियां देता रहता है। हाल ही में उसने एक बार फिर बयान देकर दावा किया है कि उसके पास एक हजार मानव बम हैं, जो पूरे भारत में तबाही मचा सकते हैं।

अधिवक्ता मो. तौहीद ने कहा कि अजहर मसूद को पहले अपने देश पाकिस्तान की स्थिति पर नजर डालनी चाहिए, जहां आए दिन आतंकी घटनाएं हो रही हैं और निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत पर आंख उठाने की कोशिश की गई तो हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को याद कर लिया जाए।

कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा। यह नया भारत है, जो आतंकवाद और आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है और अपनी ताकत पूरी दुनिया के सामने दिखाता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी यह समझ लें कि यदि उन्हें अपनी जान प्यारी है तो भारत की ओर कदम बढ़ाने की हिम्मत न करें।

अंत में अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story