सीतापुर पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडेय, कहा-जनसेवा के लिए हो प्रभावी पुलिसिंग

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडेय, कहा-जनसेवा के लिए हो प्रभावी पुलिसिंग


सीतापुर पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडेय, कहा-जनसेवा के लिए हो प्रभावी पुलिसिंग


सीतापुर पहुंचे एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडेय, कहा-जनसेवा के लिए हो प्रभावी पुलिसिंग


-एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडे ने खैराबाद थाने का किया निरीक्षण

सीतापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय ने आज सोमवार शाम जनपद सीतापुर के थाना खैराबाद का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर गारद द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इसके पश्चात उन्होंने थाना परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कंप्यूटर कार्यालय, मेस एवं आरक्षी बैरक का गहन अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया। थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए एडीजी पाण्डेय ने उनके बेहतर रख-रखाव तथा समय-समय पर रखने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं जनसेवामूलक बनाने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story