सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा


मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट क्षेत्र के समदपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

समदपुर गांव की 50 वर्षीय फूलपत्ती देवी, पत्नी स्व. अशोक कुमार सिंह, मंगलवार शाम पंचायत भवन की ओर पैदल जा रही थीं। घर से कुछ दूरी पर पहुंचते ही वाराणसी से अहरौरा दिशा में जा रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि फूलपत्ती देवी सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।

हादसा देखते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतका के पुत्र चंद्रकांत सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

अदलहाट थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि महिला की मौत इलाज के दौरान हुई है और मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story