ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई ट्रैक्टर-ट्राली में आग

मीरजापुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जमालपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ने एक और युवक की जान ले ली। जमालपुर–रामपुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात करजी गांव के मारका माई मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक रितिक दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसका बड़ा भाई रविकांत दुबे और गांव का ही राजन दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया कि करजी गांव निवासी रितिक दुबे अपने भाई रविकांत दुबे और साथी राजन दुबे के साथ बाइक से हसौली गांव की चट्टी से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर आग पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी जमालपुर ले जाया गया, जहां से राजन दुबे की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उधर युवक की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक के पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story