बाइकों की भिड़ंत में उपनिरीक्षक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बाइकों की भिड़ंत में उपनिरीक्षक की मौत


मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के खोमरमैना गांव के पास रविवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (55) की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

लालगंज थाना में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव मूल निवासी नसरूतपुर (गाजीपुर) रविवार अपराह्न करीब तीन बजे सरकारी कार्य से ग्राम पचोखर जा रहे थे। तभी खोमरमैना के समीप सामने से आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उपनिरीक्षक के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार टाइगर कोल और दिव्यांशू कोल भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया, जहां से उपनिरीक्षक को हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया था। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय उनकी हालत बिगड़ गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लालगंज थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story