स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण के पाँच आयामों पर छात्रों ने रखे विचार

WhatsApp Channel Join Now
स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण के पाँच आयामों पर छात्रों ने रखे विचार


स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण के पाँच आयामों पर छात्रों ने रखे विचार


स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण के पाँच आयामों पर छात्रों ने रखे विचार


गोरखपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर द्वारा युवा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित ‘स्वयंसिद्ध’ कार्यक्रम के चौथे दिन सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत शोध कार्य सह-प्रमुख डॉ. हर्षवर्धन सिंह, सेवार्थ विद्यार्थी सह-संयोजक किशन मिश्रा तथा विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विभांशु सिंह उपस्थित रहे।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा “स्वयंसिद्ध” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार के खेल, सामान्य ज्ञान, रंगोली एवं निबंध जैसी विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। छह दिवसीय इस आयोजन के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों के मध्य पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण के पाँच आयाम – जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर” रखा गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के संतुलित उपयोग तथा मानव और प्रकृति के परस्पर संबंधों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया गया। प्रतिभागियों ने अपने निबंधों के माध्यम से जन-जागरूकता, सतत विकास की आवश्यकता तथा भावी पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत शोध कार्य सह-प्रमुख डॉ. हर्षवर्धन सिंह और अभाविप गोरक्ष प्रांत के सेवार्थ विद्यार्थी सह-संयोजक किशन मिश्रा ने अपने विचार रखे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story