मीरजापुर में गंगा घाट पर निकला सात फीट का मगरमच्छ

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में गंगा घाट पर निकला सात फीट का मगरमच्छ


मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के काशी सरपती गांव के सामने गंगा घाट पर शनिवार सुबह स्नान करने पहुंचे लाेगाें ने एक सात फीट लंबे मगरमच्छ काे देखा। सूचना मिलते ही लालगंज वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ काे पकड़ लिया।

वन दरोगा अवधेश यादव ने बताया कि ने बताया कि गांव के महेश, बृजेश, रवींद्र, सतीश निषाद और सर्वेश मिश्रा का कहना है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे वे लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे। तभी अचानक मगरमच्छ दिखाई पड़ा, जिससे लोग डर के मारे पीछे हट गए। सूचना मिलते ही लालगंज वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ काे पकड़ लिया। मगरमच्छ करीब सात फीट लंबा और एक कुंतल से अधिक वजन का

था। उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया।

क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को किसी गहरे जलाशय या डैम में छोड़ने की तैयारी की जा रही है, ताकि ग्रामीणों और स्नानार्थियों को किसी प्रकार का खतरा न रहे।

उधर खैरा और गोगांव के बीच गंगा की तराई में भी अक्सर घड़ियाल दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इन विशालकाय घड़ियालों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story