मथुरा : अचानक चलती कार लगी आग, कार सवारों ने बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
मथुरा : अचानक चलती कार लगी आग, कार सवारों ने बचाई जान


मथुरा, 24 दिसम्बर(हि.स.)। जिले में सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार नौहझील-राया मार्ग पर बुधवार काे चलती कार में अचानक आग लग गई।गनीमत यह रही कि कार सवार दोनों युवक समय रहते कार से बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया है।

जिला अलीगढ़ के थाना खैर स्थित गांव नगला जड़ाना निवासी मनीशंकर व अजीत कुमार बुधवार को अपनी कार से मथुरा किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही गांव सुल्तानपुर व बंगला के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार में स्पार्किंग हुई और वायरिंग जलने की तेज आवाज आने लगी। चालक मनीशंकर ने तत्काल कार को सड़क किनारे रोका और अजीत के साथ उतर गया। कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई।

चलती कार में आग लगने की सूचना पर उपनिरीक्षक विनीत दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से वाहनों का आवागमन रुकवा दिया। जिससे अन्य कोई हादसा न हो सके। तथा फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उपनिरीक्षक ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है। किसी प्रकार की काेई जनहानि नहीं हुई है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Share this story