गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे यूपी के 83 पुलिसकर्मी

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे यूपी के 83 पुलिसकर्मी
WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे यूपी के 83 पुलिसकर्मी


लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता, विशिष्ट और सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति के हाथों उत्तर प्रदेश के 83 पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे।

गैलेंट्री अवार्ड के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजी) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार और एनएसजी में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात मंजिल सैनी का नाम इस सूची में शामिल है।

इनके अलावा सराहनीय सेवाओं के राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीसीएम) के लिए एडीजी पीएसी में तैनात सुजीत पाण्डेय, एडीजी गोरखपुर जोन के डॉ केएस प्रताप कुमार, पीटीसी मुरादाबाद के एडीजी अमित चन्द्रा, लखनऊ एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अभिसूचना एडीजी भगवान स्वरूप के अलावा उप निरीक्षक उदयराम तिवारी और बिंद्रा प्रसाद का नाम शामिल है।

इसी तरह दीर्घ कालीन सेवा पदक (एमएसएम) के लिए आजमगढ़ के आईजी अखिलेश कुमार मीणा,आगरा के आईजी दीपक कुमार, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र अग्रवाल के अलावा 74 पुलिस अफसर और पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story