विशेष पुनरीक्षण में घटे 3.42 लाख मतदाता, मीरजापुर की सूची में बड़ा बदलाव

WhatsApp Channel Join Now
विशेष पुनरीक्षण में घटे 3.42 लाख मतदाता, मीरजापुर की सूची में बड़ा बदलाव


मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 के दौरान मीरजापुर जिले की मतदाता सूची में बड़ा अंतर सामने आया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर जारी ताजा आंकड़ों में कुल मतदाताओं की संख्या में 3 लाख 42 हजार 761 की कमी दर्ज की गई है।

प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, पूर्व में प्रकाशित मतदाता सूची में जिले में कुल 19,10,300 मतदाता दर्ज थे। पुनरीक्षण के बाद अब यह संख्या घटकर 15,67,539 रह गई है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,03,679 से घटकर 8,55,675 हो गई, यानी 1,48,004 पुरुष मतदाता कम हुए हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पहले 9,06,559 महिला मतदाता थीं, जो अब घटकर 7,11,825 रह गई हैं। इस तरह महिला मतदाताओं की संख्या में 1,94,734 की कमी आई है। अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या में भी 23 का अंतर सामने आया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार का कहना है कि मतदाता संख्या में यह कमी मृत मतदाताओं के नाम हटने, स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरण, दोहरी प्रविष्टियों और लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के कारण हुई है। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाना है, ताकि चुनाव के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन कर लें और यदि कोई त्रुटि हो तो निर्धारित अवधि में दावा-आपत्ति अवश्य दर्ज कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story