सीएसजेएमयू : हादसे में मृत कर्मयोगी के परिजनों को 15 लाख की सहायता

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू : हादसे में मृत कर्मयोगी के परिजनों को 15 लाख की सहायता


कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शनिवार को निर्माणाधीन भवन में लगे कर्मयोगी दरोगा पाल (50) के निधन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस) के ठेकेदार मयंक मिश्रा से पांच लाख रुपये उनके पिता व दस लाख रुपए उनकी पत्नी के नाम पर चेक दिलाकर उनके परिवार का आर्थिक सहयोग किया। इसके साथ ही अंतिम संस्कार एवं तेरहवीं का भी पूरा खर्चा कार्यदायी ठेकेदार के द्वारा किया जाएगा।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के वधन निवादा निवासी दरोगा पाल (50) मजदूर थे। परिवार में पिता रामबली, पत्नी सुनीता और तीन बेटे विकास, आकाश व अंश हैं। वह सीएसजेएमयू के निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल में मजदूरी करने गए थे। बेटे विकास ने बताया कि पिता रोज की तरह शनिवार को भी काम पर गए थे। विश्विद्यालय में कई दिनों से बॉयज हॉस्टल का निर्माण चल रहा था। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तीन मंजिल नीचे आ गिरे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने विश्वविद्यालय के गेट पर शव रखकर लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा किसी तरह के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए थे। जिस वजह से यह हादसा हुआ।

हंगामे की सूचना पर एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों की मांग पर विवि प्रशासन ने सहमति जाहिर की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने पीड़ित परिजनों को 15 लाख रूपये मुआवजे के तौर पर दिलाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story