कारगिल पार्क से 14 स्पीकर चोरी, एफआईआर दर्ज
कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल पार्क परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा 14 स्पीकर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पार्क में तैनात लाइनमैन संजय मिश्रा को तीन दिवसीय अवकाश से लौटने के बाद 26 दिसम्बर को हुई। घटना की सूचना मिलते ही उद्यान विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्वरूप नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई।
उद्यान अधीक्षक द्वारा कार्यालय पत्रांक डी/1923/उद्यान/2025-26 के माध्यम से पुलिस को लिखित सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
थाना स्वरूप नगर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना के समय शाम की शिफ्ट में तैनात सुरक्षा कर्मी (एक्स-आर्मी मैन) की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शनिवार को इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पार्कों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

