उप्र : 14 आईएएस अधिकारियों की जिले में तैनाती, बने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

WhatsApp Channel Join Now
उप्र : 14 आईएएस अधिकारियों की जिले में तैनाती, बने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट


उप्र : 14 आईएएस अधिकारियों की जिले में तैनाती, बने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट


लखनऊ, 20 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने प्रशिक्षण ले रहे 14 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

जिन 14 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है उसमें श्रुति शर्मा को देवरिया, गामिनी सिंगल्स को सुलतानपुर, उत्कर्ष द्विवेदी को सोनभद्र, अभिनव जे. जैन को मथुरा, दीक्षा जोशी को हरदोई, सुनील कुमार धनवंता को आजमगढ़ भेजा गया है। इसी तरह उत्सव आनंद को शाहजहांपुर, पूजा साहू को चित्रकूट, रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को गाजीपुर, प्रफुल्ल कुमार शर्मा को रायबरेली, नेहा ब्याडवाल को जलौन, राममोहन मीना को मुरादाबाद, आलोक प्रसाद को बहराइच और कुमार सौरभ को जौनपुर भेजा गया है।

__________

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story