लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों ने ली शपथ
मेरठ, 11 मार्च (हि.स.)। लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्य को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को शोभित विश्वविद्यालय द्वारा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने ‘मेरा पहला वोट, देश के नाम’ प्रसंग पर शपथ ली।
शोभित विश्वविद्यालय में सोमवार को शपथ की एक विशिष्ठ श्रृंखला का आयोजन किया गया। शिक्षकों और छात्रों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। शिक्षार्थी तथा शिक्षकों के साझा वचन समर्पण के साथ आरम्भ इस श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता व मतदाता के कर्तव्यों को रेखांकित करते सक्रिय नागरिकता के भाव को उत्तेजित करते हुए अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। शिक्षार्थियों को अपने विचारों को सार्थक शब्द प्रदान करने के उपरांत संवादात्मक क्विज सत्र आयोजित किया गया, जिसमें मताधिकार और मतदान से संबंधित विभिन्न प्रश्न प्रस्तुत कर उपस्थित सभी से उनके उत्तर की अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. सीमा मोदी, डॉ. पल्लवी जैन तथा निहारिका पिलानिया के मार्गदर्शन में दीक्षा गौड़ ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।