विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल एवं क्रॉस -कंट्री (पुरुष ) टीम चयनित*

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वी क्षेत्र एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वालीबाल एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2024 -25 हेतु विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल एवं क्रॉस कंट्री (पुरुष ) टीमों का चयन दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को विश्वविद्यालय क्रीड़ाँगन पर किया गया।

अस्थाई रूप से चयनित टीम निम्नवत है :-वॉलीबॉल पुरुष टीम -सिद्धार्थ पासवान (विश्वविद्यालय ) विनय कुमार विस्वकर्मा (दिग्विजय नाथ महाविद्यालय )दुर्गेश यादव (नेशनल पी जी कॉलेज ) निर्भय कुमार (संत विनोबा पी जी कॉलेज देवरिया ) संदीप यादव (विद्यावती महा विद्यालय ) अभिषेक (एस बी एन एस महाविद्यालय ) शलोक गुप्ता (के आई एम गीडा )रुपेश पटवा, मुकेश यादव (हरिद्वार भट्ट स्मारक पीजी कॉलेज) आदित्य पासवान (वंशराज जय श्री महाविद्यालय ) अनूप (जी बी महाजन डिग्री कॉलेज ) संतोष साहनी (चंद्रिका प्रसाद महाविद्यालय ) l

क्रॉस -कंट्री पुरुष टीम - रामाश्रय भारद्वाज (विश्वविद्यालय ) अमित कुमार, पिंटू कुमार, प्रिन्स (श्यामामल्ल डिग्री कॉलेज) शिव कुमार निषाद (दिग्विजय नाथ पी जी कॉलेज ) दिनेश कुमार (बहादुर यादव पी जी कॉलेज भटनी ) l

यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ राज वीर सिंह ने दी, तथा बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 अक्टूबर को पूर्वाहन 11:00 बजे विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद में आवश्यक रूप से उपस्थित हों l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story