विश्वविद्यालय सतत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए है प्रयासरत: पी.के.उपाध्याय
कानपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉक्टर पी .के . उपाध्याय ने बिजनेस मैनेजमेंट विभाग में तीन दिवसीय ओरिटेंशन कार्यक्रम के दूसरे दिन कहा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सतत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने बताया कि| इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. विवेक सिंह सचान ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें अपने लक्ष्य का अपनी क्षमताओं के अनुसार निर्धारण कर सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। अपने ज्ञान ,कौशल और योग्यता में वृद्धि करते हुए न केवल नौकरी पाने का प्रयास करना चाहिए बल्कि उद्यमी बनकर दूसरों को नौकरी देने का भी प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर एग्री बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के डॉ. अंशु सिंह सेंगर ने बताया कि यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम तीन दिन चलेगा जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ पी. के. उपाध्याय , सी. एस. ए. के ए. बी. एम.विभाग के डॉ अंशु सिंह सेंगर, डाॅ. नीतू, डाॅ. विवेक कटियार, डाॅ. सौरभ सोनकर व सभी छात्र मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।