मिनी अयोध्या बना सीएसजेएमयू, 51 हजार दीपों से जगमग हुआ विश्वविद्यालय
-राम चरित मानस पाठ की पूर्णाहुति साथ पूरे परिसर में गुंजी ‘रामधुन’
कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में यशस्वी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से पूरा विश्वविद्यालय 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। पूरा परिसर में ‘रामधुन’ से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर मुख्य द्वार से भगवान श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ हनुमान से सजी झांकी निकाली गई। जिसमें आगे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक और सैकड़ों की संख्या में छात्र चल रहे थे। ये झांकी विश्वेसर महादेव मंदिर से होते हुए स्टेडियम में संपन्न हुई।
कानपुर के निवासी कारसेवकों के परिजनों ने भी अनुभव साझा किए। इसके बाद संगीत विभाग के छात्रों, शिक्षकों ने राम के भजनों से समां बांध दिया। इसके बाद स्टेडियम में दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। शाम होते ही मुख्य द्वार से लेकर स्टेडियम तक जगमगाते दिए एक अलौकिक आभा बिखेर रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टेडियम रहा। स्टेडियम में जमीन पर बनाए गए राम मंदिर की आकृति को दीपों से रोशन किया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट समेत तमाम विभागों के छात्रों ने दिन-रात एक करके पूरी तन्मयता के साथ रूट मैप तैयार किया था।
दीपोत्सव की डिजाइन कुछ इस तरीके बनायी गयी थी कि ड्रोन कैमरे से देखने पर यह राम मंदिर 3डी छटां बिखेरता हुआ नजर आ रहा था। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अपने अपने तरीके से तैयारियां की थीं। दीपोत्सव में उपयोग होने वाले दीये भी विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वयं निर्मित किये थे। परिसर ऐसा लग रहा था मानों दिवाली मनाई जा रही हो। दीपोत्सव के समापन के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। इससे पहले दिन में पूरे विश्वविद्यालय प्रांगण को झंडों और तोरड़ द्वारों से सजाया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।